प्रदेश के विभिन्न जिलो में भी होगी योग के अध्यापको की नियुक्ति

- Posted by admin
योग गुरु रामदेव के बाद प्रदेश की योगी सरकार योग की ओर चल पड़ी है| सरकार ने प्रदेश में 40 जिलों में योगा ‘वेलनेस’ सेंटर की जिम्मेदारी आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक चिकित्सालयों को दी है| हरदोई,फैजाबाद समेत कई जिलो में योगा बैलेंस सेंटर खोलने की जिम्मेदारी आयुर्वेदिक विभाग उठाएगा| इसके लिए क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से तैयारियां शुरू हो गई है | जल्द ही जल्दी आयुर्वेदिक चिकित्सालय में लोगों को दवा मिलने के साथ ही योगा क्लास भी मिलेगी|
https://www.patrika.com/hardoi-news/cm-yogi-adityanath-yoga-wellness-center-with-medicine-in-ayurveda-and-homeopathik-chitsalaya-1687411/